राष्ट्रपति पद के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया रिपब्लिकन पार्टी का नॉमिनेशन

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से नॉमिनेशन स्वीकार कर लिया है. गुरुवार को वाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ के सामने डोनाल्ड ट्रंप ने इसका ऐलान किया. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (America President Election) में डोनाल्ड ट्रंप के सामने डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन (Joe Biden) हैं. जो बाइडेन भी अपनी पार्टी की तरफ से नोमिनेशन स्वीकार कर चुके हैं.

जो बाइडेन (Joe Biden) ने 21 अगस्त को नॉमिनेशन स्वीकार करते हुए कहा था, 'अगर वह मौजूदा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराने में कामयाब होते हैं तो अमेरिका के लिए सबसे बेहतर करेंगे. साथ ही देश में फैले इस अंधेरे के साये पर विजय पाएंगे.'

अन्य समाचार