लखीसराय। पीरी बाजार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पहले पीरी बाजार थाना के कई पुलिसकर्मी एक साथ कोरोना संक्रमित पाए गए। उसके बाद कई व्यापारी जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब कोरोना का संक्रमण यूको बैंक पीरी बाजार तक पहुंच गया है। यूको बैंक के एक बैंककर्मी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुरुवार को दूसरे दिन भी बैंक में ताला लटकता रहा। पीरी बाजार और आसपास के ऐसे ग्राहक जिनका अकाउंट इस बैंक में है उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैंक बंद होने की जानकारी के अभाव में काफी संख्या में ग्राहकों को बिना लेनदेन के वापस जाते देखा गया। पीरी बाजार के अधिकांश व्यवसायी का खाता इसी बैंक में है। जिन्हें व्यापार में सर्वाधिक लेनदेन करना होता है उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है। पीरी बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण वर्मा एवं सचिव शंकर कुमार ने बताया कि बैंक के बंद होने का असर व्यवसायियों के व्यवसाय पर पड़ा है। वैसे ग्राहक जो डिजिटल माध्यम से ट्रांजेक्शन करते हैं उन्हें अकाउंट में राशि डालने में भी असुविधा हो रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस