जागरण संवाददाता, भभुआ: बिहार विधानसभा आम चुनाव 2020 की तैयारी के क्रम में गुरुवार को लिच्छवी भवन में जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रशिक्षण कार्यशाला का संचालन जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने की। प्रशिक्षण कार्यशाला में शामिल आरओ व एआरओ व मुख्य प्रशिक्षकों को बेल के अभियंताओं ने ईवीएम, वीवी पैट की तकनीकी बिदुओं की जानकारी दी। कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षकों को डीएम ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत बिहार विधानसभा आमचुनाव 2020 संपन्न कराया जाना है। उन्होंने सभी को अपने दायित्व के निर्वहन के लिए सचेत होकर कर्तव्यनिष्ठा के साथ चुनाव संपन्न कराने के लिए अपील की। प्रशिक्षण कार्यशाला में बेल के आए अभियंता रिजवान अहमद, गौरव कुमार आदि ने ईवीएम व वीवी पैट के संचालन की एक-एक बिदु पर व्यवहारिक रूप से जानकारी दी। कार्यशाला में एसडीएम भभुआ जन्मेजय शुक्ला, मोहनियां अमृषा बैंस, डीसीएलआर एहसान अहमद के अलावा सभी एआरओ शामिल रहे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस