लखीसराय। प्रॉपर्टी डीलर गौतम साव हत्याकांड में गिरफ्तार नामजद आरोपित भारती मोदी से पूछताछ में पुलिस को अबतक कोई अहम जानकारी नहीं मिली है। पूछताछ के बाद भारती मोदी को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है। हत्याकांड में नामजद फरार राहुल कुमार उर्फ झंडू, अमित कुमार और सप्पन कनोडिया पुलिस दबिश बढ़ते ही भूमिगत हो गया है। पुलिस मृतक गौतम साव सहित सभी आरोपितों एवं हत्या के दौरान चश्मदीद रहे टुन्नी सिंह का मोबाइल सीडीआर खंगाल कर एक दूसरे से लिक जोड़ रही है। एसडीपीओ रंजन कुमार की निगरानी में हत्याकांड की हर पहलू की जांच वैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। इसमें साइबर सेल की टीम सक्रिय है। पुलिस इस बात का गहराई से जांच कर रही है कि गौतम साव का नामजद आरोपितों से क्या कनेक्शन हो सकता है। मिली जानकारी के अनुसार गौतम साव रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत पनघरा मोड़ स्थित अपनी दस कट्ठा की जमीन बेचना चाह रहा था। बताया जाता कि इसकी लिए गौतम साव किसी से बात भी कर रहा था। गौतम साव हत्या के एक दिन पहले भी उस प्लॉट पर गया था। सूत्र बताते हैं मंगलवार को उस जमीन को किसी व्यक्ति को दिखाने के लिए गौतम साव अपने मित्र टुन्नी सिंह के साथ बाइक से गया था। वहां पूर्व से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने गौतम साव की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जाता है गौतम साहब अपनी जमीन को देखने बाइक से निकला है इसकी जानकारी अपराधियों को किसी लाइनर के द्वारा पहले ही दे दी गई थी। पुलिस उस लाइनर की भी तलाश कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड में नामजद चार आरोपितों में से ही एक ने गौतम साव हत्या में लाइनर की भूमिका निभाई है। इसका संबंध शहर के नया बाजार के कई प्रॉपर्टी डीलर एवं उसके शागिर्दों से जुड़ा हुआ है। पुलिस की विशेष टीम मोबाइल सीडीआर के आधार पर इसकी गहराई से जांच कर रही है। हत्या के लिए पेशेवर अपराधियों का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस मृतक गौतम साव के परिवार वालों से एक बार फिर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। मंगलवार की रात पुलिस की टीम ने शहर के नया बाजार स्थित नामजद आरोपित की तलाश में कई ठिकानों में छापामारी की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। उधर आरोपित राहुल कुमार उर्फ झंडू की मां आरती देवी नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 की वार्ड सदस्य हैं। ऐसे में राजनीतिक संरक्षण मिलने की बात भी सामने आ रही है।
यूको बैंक पीरी बाजार में दूसरे दिन भी लटका रहा ताला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस