Rashami Desai का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, वखरा स्वैग पर किया धमाकेदार डांसRelated Story

Rashami Desai का पुराना वीडियो हो रहा वायरल, वखरा स्वैग पर किया धमाकेदार डांस

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपनी एक्टिंग से तो धमाल मचाया ही था, लेकिन एक्ट्रेस डांस के मामले में भी नंबर 1 हैं। रश्मि देसाई अकसर अपने डांस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिसे फैंस खूब पसंद भी करते हैं। एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें रश्मि देसाई का डांस और उनका स्टाइल देखने लायक है। ये वीडियो बिग बॉस 13 के हाउस का है। वीडियो में रश्मि देसाई पर्पल कलर की ड्रेस में स्टेज पर बादशाह के गाने 'वखरा स्वैग' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं।

Diva ?✨? . . #SupportRashamiDesai #StayStrongRashami #RashamiDesai #RD #BB13 #TeamRD . . Label : @trumpetvineofficial Designer : @tanusharma002 Courtesy: @actorpages_llp @sonyashaikh Styled @saachivj Assisted @sanzimehta777
A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on Jan 6, 2020 at 1:36am PST

रश्मि देसाई का डांस देखकर वहां बैठे बाकी लोग भी अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाते हैं। वीडियो में एक्ट्रेस पर्पल कलर की ड्रेस में काफी धमाकेदार डांस करती हुई दिख रही हैं। इसमें रश्मि देसाई के डांस के साथ साथ उनके एक्सप्रेशंस भी लाजवाब लग रहे हैं। वीडियो में एक्ट्रेस हर एक स्टेप काफी जबरदस्त अंदाज में करती हुई नजर आ रही हैं। रश्मि देसाई ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है जिसे अभी तक 18 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही एक्ट्रेस का डांस देखकर फैंस भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
रश्मि देसाई के इन वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि वह डांस के मामले में भी बेस्ट हैं। बता दें कि अपने करियर के दौरान रश्मि देसाई झलक दिखला जा का भी हिस्सा रह चुकी हैं। रश्मि देसाई ने टीवी की दुनिया में सीरियल उतरन से एंट्री की थी, जिसमें उन्हें खूब पसंद भी किया गया था।
इसके बाद एक्ट्रेस दिल से दिल तक सीरियल में नजर आईं, जहां सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रश्मि की जोड़ी को खूब सराहा गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने बिग बॉस 13 और नागिन 4 के जरिए भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक्ट्रेस आखिरी बार नागिन 4 में अहम भूमिका अदा करती हुई दिखाई दी थीं।

Related Story

अन्य समाचार