प्रीति जिंटा ने शाहरुख के साथ वाली पुरानी तस्वीर साझा की

मुंबई, 27 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने गुरुवार को अपने बीते हुए दिनों को याद करते हुए सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की।तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, देखो मुझे अपनी पुरानी तस्वीरों में से क्या मिला है। इसी के साथ वह शाहरुख को टैग करते हुए लिखती हैं, अब मुझसे यह मत पूछता कि यह मेरे पास कहां आया..मैं बस थ्रोबैकथर्सडे मना रही हूं। हैशटैगटिंग।

इस तस्वीर में शाहरुख ब्लैक कोर्ट पैंट में प्रीति के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं।
दोनों सितारों के प्रशंसकों को उनकी यह तस्वीर काफी पसंद आई।
एक यूजर ने लिखा, यह तस्वीर बहुत अच्छी है। फिर से आप दोनों साथ में कोई फिल्म करें।
एक ने कमेंट करते हुए लिखा, पुराने प्यारे दिन।
प्रीति ने साल 1998 में शाहरुख के विपरीत मणि रत्नम की फिल्म दिल से के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया। दोनों में आगे चलकर कल हो ना हो (2003), वीर जारा (2004) और कभी अलविदा ना कहना (2006) जैसी फिल्मों में भी काम किया।
-आईएएनएस
एएसएन/एसजीके

अन्य समाचार