बक्सर : जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। बुधवार की देर रात्रि केसठ निवासी संजीव कुमार उर्फ पप्पू दुबे की मौत कोरोना की चपेट में आने से हो गई। ज्ञात हो कि मृतक केसठ बाजार में इलाहाबाद बैंक सीएसपी संचालक था।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सीएसपी संचालक की तबीयत खराब होने पर स्वजनों द्वारा डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच में कोरोना की पुष्टि होने पर जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया। सदर अस्पताल में स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान मरीज की रास्ते में मौत हो गई। केसठ में सीएसपी संचालक की कोरोना से मौत की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन द्वारा मृतक के घर पहुंचकर परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना जांच कराई गई। जांच के बाद मृतक के आठ स्वजन कोरोना पॉजिटिव मिले। साथ ही, पड़ोस का भी एक युवक पॉजिटिव निकला। इसके बाद प्रखंड प्रशासन द्वारा उक्त क्षेत्र को कंटेन्मेंट •ाोन घोषित करते हुए सभी पॉजिटिव लोगों को होम क्वारंटाइन कर घर को चारों तरफ से बांस द्वारा घेराबंदी कर दी गई है। वहीं, इसकी देखरेख के लिए कर्मी को तैनात किया गया। बीडीओ ने कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी बनाने तथा मास्क का उपयोग करने की आमजनों से अपील की।
वैना पंचायत की निर्विरोध उपमुखिया बनी सुनीता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस