सुशांत सिंह राजूपत की मौत को 2 महीने से ज्यादा समय हो चला है लेकिन इस केस में अभी भी जांच जारी है। एक तरफ जहां रिया के खिलाफ सारे सबूत मिल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ खुद रिया सुशांत को लेकर कईं बातें बोल रही हैं। हाल ही में रिया ने सुशांत को लेकर एक बात का खुलासा किया लेकिन इस खुलासे का मुंह तोड़ जवाब दिया सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोंखडे ने दिया।
दरअसल हाल ही में रिया ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि सुशांत को क्लस्ट्रोफोबिया था इसका अर्थ है कि सुशांत को फ्लाइट में बैठने से डर लगता था और इसी कारण से सुशांत ने यूरोप ट्रिप के लिए फ्लाइट में बैठने से पहले एक खास तरह की दवाई खाई थी रिया के इस खुलासे के बाद अंकिता खुद को रोक न पाई और उन्होंने बिना रिया का नाम लिए उन्हें इस बात पर खरी खोटी सुनाई इतना ही नहीं उन्होंने सुशांत की एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
वीडियो शेयर कर लिखा क्या यही है क्लस्ट्रोफोबिया?
Is this #claustrophobia ? u always wanted to fly and u did it .?
A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita) on Aug 26, 2020 at 11:30pm PDT
अंकिता ने अपने इंस्टा पर सुशांत की जो वीडियो शेयर की है उसमें सुशांत प्लेन उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं और इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने इसके कैप्शन में लिखा, 'क्या यही है क्लस्ट्रोफोबिया? तुम हमेशा से उड़ना चाहते थे और तुमने यह किया भी।'
इससे पहले भी किए कईं खुलासे
आपको बता दें कि रिया की तरफ से सुशांत पर यह कोई पहला खुलासा नहीं है बल्कि इससे पहले भी रिया ने ये खुलासा किया था कि सुशांत और उनकी बहन प्रियंका के रिश्ते ठीक नहीं थे और इस दावे को भी सुशांत की बहन श्वेता ने नकारा था।