रोहतास : स्थानीय अनुमंडल कार्यालय परिसर में बुधवार को निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी लाल ज्योतिनाथ शाहदेव को समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। वहीं वर्तमान एसडीएम सुनील कुमार सिंह ने अपना पद भार संभाला। बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने कहा कि एसडीएम लाल ज्योतिनाथ शाहदेव के कार्यकाल में अनुमंडल ने कई मुकाम हासिल किए। मौके पर एएसपी संजय कुमार, एएसडीएम विवेक चंद पटेल, डीसीएलआर श्वेता मिश्रा, नगर परिषद ईओ सुशील कुमार, निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ अरूण कुमार सिंह समेत अनुमंडल क्षेत्र के सभी कार्यालयों के अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।
वहीं शहर के सामाजिक कार्यकर्ता शादीक जफर ने भी पूर्व एसडीएम को अंग वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया। जबकि सिचाई विभाग के अतिथि गृह में आयोजित विदाई समारोह में एसडीएम ने कहा कि यहां के लोगों से मिला स्नेह आजीवन प्रेरणा देता रहेगा। मौके पर दीपक कुमार, रामजी प्रसाद, अखिलेश कुमार, श्रीकांत सिंह, विष्णु शंकर, संजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस