रोहतास : सोन नदी में मंगलवार की देर शाम बह रहे शव को देख ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस ने बुधवार को उसे खोज निकाला। शव की शिनाख्त झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत विश्रामपुर थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय राहुल साह के रूप में की गई है। राहुल प्रखंड के लोहरा टोला गांव में अपने संबंधी के घर आया था। पुलिस के अनुसार वह मंगलवार को पंडुका घाट सोन पार करने के दौरान किसी तरह फिसलकर गहरे पानी में चला गया। लोगों ने आशंका व्यक्त की कि पीठ पर वजनदार बैग होने के चलते वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया और डूबकर उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शव बहकर लोहरा गांव के सामने झाड़ी में फंस गया था। सूचना मिलने पर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जा रही है।
नए एसडीएम ने किया योगदान, निवर्तमान को दी गई विदाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस