छोटे बच्चों द्वारा बिस्तर गीला करना एक आम बात है। उनकी यह आदत उम्र बढ़ने के साथ-साथ छूट जाती है। लेकिन जब बच्चे उम्र बढ़ने के साथ भी इस आदत को न छोड़े तो इससे माता-पिता की परेशानी बढ़ जाती है। तो चलिए आज हम आपको ऐसे कुछ तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप उनकी यह आदत छुड़वा सकते हैं-
बच्चों के बिस्तर गीला करने की आदत छुड़वाने के लिए आप सबसे पहले काले तिल भून लें फिर उसमें गुड़ और एलोवेरा जेल मिलाकर लड्डू बना लें। अब आप इस लड्डू को रोजाना खाने के लिए दें। कुछ दिनों तक बच्चों को रोजाना एक लड्डू खिलाने से उनके बिस्तर गीला करने की आदत छूट जाएगी।
जो बच्चे छोटे होते हैं, उन्हें शायद यह लड्डू अच्छा न लगे। ऐसे में आप उन्हें अखरोट व किशमिश दें। बच्चों को नट्स काफी पसंद आते हैं। आप 1 अखरोट की गिरी में 5 ग्राम किशमिश मिला कर बच्चों को खिलाएं। रोजाना इस मिश्रण को खाने से बच्चा बिस्तर गिला करना छोड़ देगा।