भगवान श्री गणेश का महापर्व गणेश चतुर्थी देशभर में मनाया जा रहा हैं इस पर्व को उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता हैं। भक्त श्री गणेश को उनकी प्रिय चीजों का भोग लगाकर उनसे अपने मंगलमय जीवन की प्रार्थना करते हैं ऐसे में अगर आप भी उनकी कृपा प्राप्त करना चाहते हैं
तो आज हम आपको कुछ खास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने से आपके जीवन में चल रही परेशानियां और संकट दूर हो जाएगा और सुख समृद्धि व खुशियों का आगमन हो सकता हैं तो आइए जानते हैं।
श्री गणेश को घी चढ़ाना शुभ माना जाता हैं इससे मनुष्य के ज्ञान में वृद्धि होती हैं ऐसे में सफलता के मार्ग खुलते हैं साथ ही सभी काम पूरे होते हैं इसके साथ ही घी और गुड़ को मिलाकर रोजाना गाय को खिलाने से धन से जुड़ी समस्या भी दूर हो जाती हैं। पूजा घर में गणेश यंत्र की स्थापना और नियमित रूप से पूजा करने से दुखों का अंत हो जाता हैं साथ ही घर में मौजूद नकारात्मकता भी सकारात्मक शक्ति में बदल जाती हैं।
वही जिन लोगों को जीवन में बहुत सी परेशानियों से घेर रखा हैं उन्हें श्री गणेश के इन खास दिनों में हाथी को हरा चारा खिलाना चाहिए। साथ ही गणेश मंदिर में अपनी समस्याओं को बोलते हुए उसे दूर करने के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। इससे परेशानियों का अंत हो सकता हैं।
वही अगर विवाह होने में बाधा उत्पन्न हो रही हैं तो श्री गणेश को मालपुए बनाकर भोग लगाने चाहिए। सात ही अगर संभव हो सके तो गणेश भगवान का व्रत भी रखना चाहिए। इससे विवाह के योग भी जल्दी आते हैं।