लखनऊ: हर बच्चे की खाने मे पहली पसंद होती है लेकिन रोज पिज्जा मार्केट से मंगाने मे जेब काफी ढीली हो जाती है। लेकिन आज हम आपको आज एक ऐसी रेसिपी बताने जा रहें हैं जो आपके ब्च्चोन को बेहद पसंद भी आएगा और आपके बच्चे आपको दुगना प्यार भी करने लगेंगे। दरअसल आज हम आपके लिए लाये हैं रोटी से बनने वाले पिज्जा की रेसिपी।
आप चाहें तो यह रोटी पिज्जा ताजी रोटियों संग भी रेडी कर सकती हैं। इस पिज्जा की सबसे अच्छी बात तो यह है कि आप इसे तवे पर भी रेडी कर सकती हैं, इस वजह से आपको इसे बनाने के लिए ओवन की भी आवश्यकता नहीं होती है। तो चलिए जानते है टेस्टी और क्रिस्पी पिज्जा की सरल रेसिपी के बारे में….
पिज्जा बनाने मे लगेगी ये सामाग्री
ऐसे बनाए रोटी का पिज्जा
रोटी पिज्जा बनाने के लिए सर्वप्रथम शिमला मिर्च, प्याज और पनीर को बारीक-बारीक काटें और कॉर्न को उबाल लें। इसके बाद तवा गर्म करें उस पर थोड़ा सा मक्खन लगाएं और रोटी को दोनों और से सेक लें। लेकिन ख्याल रहे कि आपको आंच को धीमा ही रखना होगा नहीं तो रोटी जल सकती है।
फिर आंच को बंद कर दें और अब थोड़ा सा चीज़ रोटी पर फैला दे। अब इस पर पिज्जा सॉस लगा ले। एक बेहद पतली परत में पिज्जा सांस को फैलाएं। पिज्जा सॉस को बेहद अधिक न लगाएं क्योंकि यह पिज्जा को नरम बना देगा।
अब कद्दूकस किया हुआ मोजेरेला चीज इस पर फैला ले। इसके बाद कुछ कटी हुई शिमला मिर्च, पनीर, प्याज और उबले हुए कॉर्न रोटी पर डालें। सब्जियों को ऐसे फैलाएं ताकि यह पूरी रोटी को कवर कर सके। फिर से उस पर कसे हुए मोजेरेला चीज़ की एक और परत को फैला ले और चीज़ की तादाद आप अपने स्वादानुसार रख सकती हैं। गैस पर तवे को रखकर आंच को स्टार्ट करें और इसमें रोटी पिज्जा लगाकर ढक्कन संग कवर कर दें।
इसे कम आंच पर तब तक पका ले जब तक कि चीज़ पूरी तरह से पिघल न जाए और रोटी थोड़ी कुरकुरी न हो जाए. एक बार जब चीज़ पिघल जाए तो आंच बंद कर दें और ढक्कन को इस पर से हटा दें। आपका पिज्जा बनकर रेडी है. तवे से रोटी पिज्जा उतारकर कटर से स्लाइस में काट लें और इसमें ऑरेगैनो और चिल्ली फ्लेक्स को डाल लें.