पिता को बचाने आगे आईं पूजा-आलिया, सुशांत के जिम पार्टनर के खिलाफ लेंगी लीगल एक्शन!

इन दिनों महेश भट्ट सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस केस में रिया के साथ महेश भट्ट का नाम भी जोड़ा जा रहा है। दोनों से जुड़ी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर अक्सर देखने को मिलती रहती हैं हाल ही में दोनों की चैट भी वायरल हुई थी जिसके बाद उन पर कईं तरह के सवाल उठाए गए थे वहीं दूसरी तरफ सुशांत के जिम पार्टनर सुनील शुक्ला ने भी महेश भट्ट पर कईं तरह के सवाल उठाए।


महेश भट्ट को कहा था ' शुगर डेडी'
सुशांत सिंह के जिम पार्टनर सुनील शुक्ला ने हाल ही में महेश भट्ट पर आरोप लगाते हुए कहा था कि महेश भट्ट और रिया के पिता ने ही सुशांत के मर्डर की साजिश रची है। इतना ही नहीं सुनील शुक्ला ने तो महेश भट्ट को रिया का 'शुगर डेडी' भी बता दिया था।
भट्ट परिवार कर रहा लीगल एक्शन पर विचार
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सुशांत के इस बयान के बाद भट्ट परिवार का गुस्सा सांतवे आसमान पर है और वे सुनील शुक्ला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार बना रहे हैं। खबरों की मानें तो महेश भट्ट की बेटियां आलिया भट्ट और पूजा भट्ट को लगता है कि उन्हें सुनील के खिलाफ जल्द से जल्द लीगल एक्शन लेना चाहिए क्योंकि वे उनके पिता पर बिना किसी सबूत के आरोप लगा रहे हैं।

आरोपों से परेशान भट्ट परिवार
वहीं सूत्रों की मानें तो अपने पर लग रहे इस तरह के इल्जामों से भट्ट परिवार बहुत परेशान और दुखी है इस तरह की बातें सुनने के बाद दोनों बेटियों का भी यही मानना है कि अब यह बातें हद से बाहर जा रही हैं और उनके पिता पर बिना किसी सबूत के कीचड़ उछाला जा रहा है और अगर अब इन सब बातों को अब न रोका गया तो आगे जाकर उनके पिता पर और भी कईं बातें उठेंगी इसलिए अब इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का वक्त आ गया है।

अन्य समाचार