कोरोना मरीजों की देख-रेख कर रहे डॉक्टर ने शेयर की अपने हाथ की तस्वीरें, लोगों ने डॉक्टर के जज्बे को किया सलाम

कोरोना संक्रमितों की संख्या देश में 32 लाख से ज्यादा हो गई है। आपको बता दें कि कई सारे लोग ऐसे हैं जो अपनी जान भी गंवा बैठे हैं। खबरों के मुताबिक कोरोना के रोजाना 55हजार से ज्यादा भारत में नए केस सामने आ रहे हैं। इस कारण डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का काम भी बहुत ज्यादा परेशान कर देने वाला हो गया है। मरीजों का इलाज लगातार पीपीई किट पहनकर काम कर रहे हैं लेकिन घंटों तक इसको पहने रखना भी बेहद कठिन काम है। हालांकि इससे जुड़ी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। इसी बीच एक डॉक्टर ने अपने हाथों की तस्वीरों को शेयर किया है जो आते ही सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई है।

My hands after doffing #PPE due to profuse sweating in extremely humid climate.#COVID19 #Covidwarrior #Doctor pic.twitter.com/wAp148TkNu
- Dr Syed Faizan Ahmad (@drsfaizanahmad) August 24, 2020
ट्विटर पर सोमवार को डॉक्टर सईद फैजान अहमद ने एक तस्वीर को शेयर किया है। इस ट्वीट के साथ उन्होंने लिखा है। मेरा हाथ पीपीई किट उतारने के बाद यह पसीने के कारण हुआ है क्योंकि इस उमस भरे माहौल में काफी पसीना आ रहा है। और उस तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर शेयर किया है इस ट्वीट को 17 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से अधिक री-ट्वीट खबर लिखे जाने तक मिले हैं।

अन्य समाचार