सपा नेता ने लगाए CM योगी समेत BJP के दिग्गजों के विवादित पोस्टर, दिखाया ब्राह्मणों पर हमलावर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दारुल सफा के विधायक निवास की दीवारों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के साथ कई बड़े मंत्रियों के विवादित पोस्टर (Poster) लगाए गए हैं. पोस्टर में अलग-अलग विषयों को दिखाते हुए बीजेपी (BJP) नेताओं पर निशाना साधा गया है.

पोस्टर के द्वारा भाजपा पर साधा निशाना
ब्राह्मणों पर हो रहे अत्याचारों का दावा करने वाला पोस्टर लगाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ब्राह्मणों पर फरसे से हमले करते दिखाया गया है. उनके पीछे केशव प्रसाद मौर्या समेत बीजेपी के कई नेताओं को दिखाया गया है.
इसके अलावा बेटी बचाओ भाजपा भगाओ, बंद करो ब्राह्मणों पर अत्याचार, ना भ्रष्टाचार ना गुंडाराज ,अबकी बार अखिलेश सरकार जैसे नारों के पोस्टर लगाए गए हैं. राज्य में कोरोना की हालत को दिखाते हुए एक पोस्टर में डॉक्टर और कोरोना (Corona) मरीज को दिखाया गया है. इसमें लिखा गया है कोरोना महामारी की आड़ में धन उगाही.
समाजवादी पार्टी छात्र सभा प्रदेश सचिव विकास यादव द्वारा लगाए गए मुख्यमंत्री के विवादित पोस्टर में भगवान परशुराम की फोटो के साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को दिखाया गया है. उन्हें ब्राह्मणों का रक्षक बताया गया है.

अन्य समाचार