तानाशाह किम जोंग उन की मौत की ख़बर निकली फर्जी, मीटिंग करते हुए आए नज़र

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के सैन्य तानाशाह किम जोंग उन की मौत की अफवाहों पर विराम लग गया है। पिछले कुछ दिनों से यह ख़बर फैली हुई थी कि दुनिया का सबसे बड़े तानशाह की मौत हो चुकी है जिसे दुनिया से छिपाया जा रहा है। लेकिन कोमा या मौत की सभी अटकलों को खारिज करते हुए किम जोंग उन अपनी पार्टी के सदस्‍यों के साथ आपातकालीन बैठक करते नजर आए हैं।

उत्‍तर कोरिया की आधिकारिक संवाद एजेंसी ने किम जोंग उन की कुछ तस्‍वीरें जारी की हैं। इन फोटोज में वह पूरी तरह से स्‍वस्‍थ नजर आ रहे हैं। बता दें कि कोरियन सेंट्रल न्‍यूज एजेंसी के द्वारा यह तस्‍वीरें जारी की गई है। इन तस्वीरों में वह वर्कर्स पार्टी के पोलित ब्‍यूरो के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्‍होंने कोरोना वायरस और गुरुवार को टकराने जा रहे टायफून से बचाव के निर्देश दिए।
आपको बता दें कि अभी तक इस बात की पुष्‍टि नहीं हो सकी है कि किम जोंग उन की ये तस्‍वीरें पुरानी हैं या नई। इससे पहले दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति किम डे-जंग के ऑफिसर रह चुके चान्ग सॉन्ग-मिन ने दावा किया था कि किम जोंग उन अप्रैल से कोमा में हैं।
मिन ने कहा था कि किम जोंग की जो भी तस्‍वीरें आई हैं, वे सभी फर्जी हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को हुई यह बैठक कोरोना महामारी के बीच हुई है और उत्‍तर कोरिया की अर्थव्‍यवस्‍था इन दिनों तबाही के दौर में चल रही है। हालांकि किम जोंग उन ने पिछले महीने इस बात को कहा था कि वायरस संभवत: देश में आ चुका है।

अन्य समाचार