ऐसी पार्टीज का हम सब लुफ्त उठाना चाहते हैं। जिसमे सिर्फ एन्जॉयमेंट हो लेकिन दूसरे दिन वर्किंग डे का होना जरूर हमारे पार्टी का मजा कम कर देता है। लेट नाइट पार्टी चाहे जितनी एन्जाॅयबल हो लेकिन इसकी वजह से चेहरे पर जरूर डलनेस और आलस्य दिखाई देता हैं। ऐसा अक्सर उन लोगों के साथ ऐसा होता है जो वर्किंग होते हैैं। पार्टी से आते ही सबसे पहले चेहरे के मेकअप को उतारना चाहिए। ऐसे में आप इन टिप्स को अपनाकर अपनी पार्टी का मजा और स्किन का चार्म का बनाये रख सकते हैं।
- आयुर्वेद के अनुसार जानिए सुहागरात पर दूल्हे को दूध क्यों पिलाते है!
चेहरे से पार्टी मेकअप उतारने के बाद चेहरे को स्क्रब करें। स्क्रब के लिए दानेदार स्क्रब का ही इस्तेमाल करें। स्क्रब करने के बाद चेहरा तो साफ हो ही जाता है साथ ही चेहरे से तेल,गंदगी और पसीना साफ भी साफा हो जाता है। इसके अलावा आप चेहरे को साफ करने के लिए ब्राउन शुगर में शहद के साथ स्क्रब की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। लेट नाइट पाटी को इफेक्ट चेहरे से हटाने के लिए आप आइस मसाज भी ले सकती हैं। ऐसा करने से आपके चेहरे का ग्लो बरकरार रहेगा और कील मुहासे से भी छुटकारा मिल जायेगा। इससे आपके चेहरे के छिद्र बंद नही होंगे और चेहरे पर नमी भी बनी रहेगी।
जैतून के तेल को मेकअप रिमूवर में मिक्स करके भी इस्तेमाल किया जा सकता है।लेट नाइट पार्टी से आने के बाद नींद पूरी हाे ऐसा पाॅसिबल नहीं होता है और नींद न पूरी होने के कारण आंखो के नीचे सूजन आ जाती है और चेहरा सूजा सा लगने लगता है। ऐसे मे रात को आईड्राप को इस्तेमाल करें। नाइट पार्टी को इफेक्ट दूर करने के लिए जैतून का तेल इस्तेमाल किया जा सकता है। सोने से पहले आप अपने कलाई पर जैतून को तेल लगायें इससे फ्रेशनेस रहेगी।