लखीसराय । मुहर्रम त्योहार को लेकर मंगलवार को किऊल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता किऊल थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने की। बैठक के दौरान सभी लोगों ने अपनी-अपनी बातों को रखा। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए इस बार मुहर्रम त्योहार पर जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी और न ही लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। इसके अलावा मुहर्रम का ताजिया-सिपल भी नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भीड़ लगाने या दिशा-निर्देश से हटकर कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि त्योहार में उपद्रवियों पर पुलिस की कड़ी निगाह रहेगी। वैसे युवकों को चिह्नित कर पुलिस को सूचना देने की लोगों से अपील भी की। थानाध्यक्ष ने कहा कि मुहर्रम आपसी प्रेम व भाईचारा का संदेश देता है। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान सभी लोग सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए त्योहार मनाएं। बेहतर होगा कि अपने-अपने घरों में रहकर ही त्योहार मनाएं एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार का आंनद अपने परिवार के साथ उठाएं। मौके पर राजद के जिला सचिव आशिक रजा, आरिफ रजा, कलीम उद्दीन, अली उद्दीन, सजजाद, जाहिर, मरजानी, शकील, अफजल अंसारी, अबुल हसन आदि उपस्थित थे।
श्रृंगी ऋषि धाम के पुजारी नीरज झा का रिहाई की डेडलाइन खत्म यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस