खाने के अलावा भी बेकिंग सोडा का किया जा सकता है इस्तेमाल, जानें- फायदा हासिल करने के नुस्खे

खूबसूरत दिखना हर किसी की चाहत होती है. लोग उसके लिए तरह-तरह की तरकीबें आजमाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं बेकिंग सोडा की इसमें क्या भूमिका हो सकती है? बेकिंग सोडा के चेहरे पर इस्तेमाल से मिलनेवाले नतीजे देखकर हैरान रह जाएंगे.

कील-मुंहासों के लिए
बेकिंग सोडा कील-मुंहासों को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको दो चम्मच शहद और एक चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा. उसके बाद पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें. फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
सन बर्न से सुरक्षा
धूप से झुलस जानेवाली त्वचा की रौनक बहाल करने के लिए एक बाल्टी ठंडे पानी में पांच चम्मच बेकिंग का सोडा शामिल करें. उसके बाद उससे नहाएं, उसको चेहरे पर लगाएं और सूखने पर सामान्य पानी से धो लें.
रंगत के लिए
किसी हद तक बेकिंग सोडा रंग को निखार भी सकता है. इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा, नींबू का रस, 2-5 बूंदें जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. उसके बाद चेहरे पर पांच मिनट तक लगा रहने दें. पांच मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
दाग-धब्बे दूर करने के लिए
बेकिंग सोडा एंटी सेप्टिक विशेषताएं रखता है. उसको लगाने से न सिर्फ निशान कंट्रोल में रहते हैं बल्कि त्वचा का PH (पॉवर ऑफ हाइड्रोजन) मान भी संतुलित होता है. बेकिंग सोडा और पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब उसे चेहरे की प्रभावित जगह पर 20 मिनट तक लगा रहने दें और फिर ठंडे पानी से मुंह धो लें. विशेषज्ञों के मुताबिक त्वचा का PH लेवल छह से ज्यादा होने पर फोड़े, फुंसी और मुंहासों की समस्या बढ़ती है.
खूबसूरत दिखने के लिए अपना रहे हैं ब्यूटी प्रोडक्ट्स, इस्तेमाल से पहले पढ़ें ये जानकारी
हजारों की कीमत में मिलती हैं ये सब्जियां, दाम जानकार आप रह जाएंगे हैरान

अन्य समाचार