ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

रोहतास। स्थानीय तकिया रेलवे गुमटी के पास मंगलवार को ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गई, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी थानाध्यक्ष लल्लू सिंह के अनुसार मृतक की पहचान के लिए शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद सुरक्षित रखा गया है। घटनास्थल के पास से पुलिस ने कोई भी साक्ष्य बरामद नहीं किया है। बताया जाता है कि अधेड़ रेल पटरी पार करने के क्रम में मेन लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आ गया। ट्रेन से लगे झटके के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके सिर में गंभीर चोट को मौत का कारण बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है। मृतक की उम्र 55 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार