रोहतास। डीडीयू रेल डिवीजन के वरीय मंडल सुरक्षा अधिकारी एनकेएस यादव ने मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व संरक्षा की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने रेल अधिकारियों को ट्रेन परिचालन के दौरान संरक्षा व सुरक्षा पर सख्ती से ध्यान देने का निर्देश दिया।
सीनियर डीएसओ ने कहा कि कोरोना काल में भी रेल का न तो पहिया रुका न विकास कार्य बंद हुए। मालवाहक ट्रेनों के अलावा स्पेशल यात्री ट्रेन का परिचालन जारी रख लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। साथ ही स्टेशनों पर होने वाले विकास कार्य को भी जारी रखा गया है। एक्सप्रेस ट्रेनों की गति बढ़ाए जाने के बाद संरक्षा व सुरक्षा की अद्यतन स्थिति की समीक्षा ट्रेन परिचालन की दृष्टिकोण से आवश्यक होता है ताकि गति के हिसाब से ट्रेनों को सेफ्टी मिल सके। निरीक्षण के दौरान कौशल किशोर पांडेय, मुरली मनोहर, कुमार अमित टंडन समेत अन्य रेल कर्मी मौजूद थे।
इंद्रपुरी बराज पर सोन में पहुंचने लगा 163197 क्यूसेक पानी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस