मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। गायिका-अभिनेत्री शिवानी दांडेकर ने इस बात से इनकार किया है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर के बाहर नजर आने वाली मिस्ट्री गर्ल वो हैं। शिवानी ने बताया है कि वो सुशांत की पीआर पर्सन राधिका निहलानी हैं।शिवानी ने ट्विटर पर लिखा, ये न मैं हूं और न ही सिमोन है! कृपया शक करने से पहले अपने तथ्यों को जांच लें। ये उनकी पीआर पर्सन और असिस्टेंट राधिका निहलानी हैं। फर्जी खबरों को फैलाना बंद करें, बहुत हो गया! मेरी चुप्पी आपको झूठ और नफरत फैलाने की इजाजत नहीं देती।
एक वीडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की को सुशांत के अपार्टमेंट के बाहर देखा गया था। ये लड़की पहचान में नहीं आ पाई थी क्योंकि उसने मास्क पहन रखा था। ये दावा किया जाने लगा कि वीडियो उस दिन का है, जिस दिन सुशांत की मौत हुई थी।
वीडियो को देखने के बाद लोगों को लगने लगा था कि ये मिस्ट्री गर्ल कौन है, ऐसे में मीडिया की एक श्रेणी ने उनका नाम शिवानी बताया था।
-आईएएनएस
एएसएन/एएनएम