अनुष्का शर्मा से लेकर रकुल प्रीत सिंह तक, 5 एक्‍ट्रेसेस से इम्‍यूनिटी बढ़ाने वाले देसी नुस्‍खे जानें

अच्‍छी हेल्‍थ के लिए इम्‍यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी होता है, विशेष रूप से कोरोनावायरस महामारी के दौरान तो यह और भी जरूरी हो जाता है। इम्‍यू‍न सिस्‍टम हमारे शरीर का प्राकृतिक रक्षा तंत्र है और यह बीमारी पैदा करने वाले बैक्‍टीरिया से लड़ने में मदद करता है। कई लाइफस्टाइल और डाइट से जुड़े बदलाव इसे मजबूत करने में मदद करते हैं। इम्‍यूनिटी को बढ़ावा देने के कुछ सामान्य तरीकों में बेहतर नींद, चीनी के ज्‍यादा सेवन से बचना, हाइड्रेशन, तनाव से बचना, रेगुलर एक्‍सरसाइज करना, पोषक तत्‍वों से भरपूर फूड्स आदि को शामिल करना हैं।

आयुष मंत्रालय सहित कई डॉक्टरों और हेल्‍थ एक्‍सपर्ट ने डेली डाइट में कुछ सुपरफूड्स को शामिल करके नेचुरली इम्‍यूनिटी को बढ़ावा देने वाले टिप्‍स शेयर किए हैं। कई बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस ने भी वायरस और बैक्टीरिया से लड़ने के लिए इम्‍यूनिटी बढ़ाने वाले टिप्‍स अपने इंस्‍टाग्राम के माध्‍यम से फैन्‍स के साथ शेयर किए हैं। आज हम आपके लिए ऐसी ही 5 फेमस बॉलीवुड एक्‍ट्रेस द्वारा शेयर किए गए टिप्‍स लेकर आए हैं।
इसे जरूर मलाइका अरोड़ा ने बताया इम्यूनिटी बढ़ाने का घरेलू नुस्‍खा, आप भी जरूर लें
रकुल प्रीत सिंह
We need our immunity to be at its best in times like these and what better way than to do it naturally! @rashichowdhary thanksss for the recipe. Add pinch of ginger , pepper , turmeric , cinnamon and cloves to 500 ml water.. let it boil till it becomes half. Add organic honey if you like. It tastes so good and is perfect replacement for caffeine too!! #stayhealthy #stayhome #naturalremedies
A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet) on Apr 20, 2020 at 12:39am PDT

रकुल प्रीत सिंह ने भी इम्‍यूनिटी को बूस्‍ट करने वाला ड्रिंक शेयर किया है जो उनकी फ्रेंड और नूट्रिशनिस्ट राशि चौधरी ने बताया है। इस नुस्‍खे को शेयर करते हुए अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा है, ''हमें अपनी इम्यूनिटी की जरूरत इन सबसे अलग समय पर पड़ने की है और नेचुरली इसे करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता है? नुस्खा के लिए @rashichowdhary को धन्यवाद। 500 मिलीलीटर पानी में चुटकी भर अदरक, काली मिर्च, हल्दी, दालचीनी और लौंग मिलाएं। इसे आधा होने तक उबलने दें। आप चाहें तो ऑर्गेनिक शहद मिलाएं। यह बहुत अच्छा स्वाद है और कैफीन के लिए भी सही विकल्‍प है।''
मलाइका अरोड़ा
This is a true blue make in India home remedy. Age old traditional tried and tested homemade immunity booster. Indian gooseberry (Aamla), fresh organic turmeric and ginger root with some Apple cider vinegar and a dash of peppercorns is all it takes to make this magic potion. For better results, ensure that yor ACV is with mother and in its purest form. Just blend these ingredients together and enjoy it's health boosting properties. With all the immunity booster clutter suddenly available in the in the name of Covid 19, stick to this home made, quick and organic recipe for best results. #HomeRemedies #Malaika'sTrickOrTip #LoveYourGut #Malaika'sNuskha #HomeMadeWithLove
A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on Jul 4, 2020 at 9:05pm PDT

मलाइका अरोड़ा सबसे फिट सेलेब्स में से एक हैं। उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर अपनी इम्‍यूनिटी बढ़ाने वाली रेसिपी शेयर की है। रेसिपी वीडियो में मलाइका ने थोड़ा सा आंवला, हल्दी, काली मिर्च, अदरक की जड़ और सेब साइडर सिरका को एक साथ मिक्‍स किया है। उन्‍होंने कैप्शन में लिखा कि ''यह एक बहुत पुराना ट्रेडिशनल और आजमाया हुआ होममेड इम्यूनिटी बूस्टर है।'' उन्होंने यह भी कहा कि ''लोगों को कमर्शियल बूस्टर पर भरोसा करने के बजाय इस होममेड और ऑर्गेनिक नुस्खे को ट्राई करना चाहिए।''
अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा और पति विराट कोहली बेहतर इम्‍यूनिटी के लिए अपने शरीर को एल्कलाइन रखते हैं। वह सुबह के समय हल्दी लेते हैं। दोनों हल्‍दी, अदरक और काली मिर्च की चाय लेते हैं। वह यह भी सुनिश्चित करते हैं कि पूरा दिन बहुत सारा पानी, नींबू पानी और एल्कलाइन पानी पीएं।
सोनाली बेंद्रे
Now more than ever before, we truly realize how critical having a strong immunity is. While dealing with cancer, I did a lot of research on ways to boost my immunity system. I started this ritual then and it's become a habit now, my #NewNormal. These steps are pretty simple and have been tried and tested - I managed to avoid infections during my chemo, and I believe that this was the "secret formula". Sharing them with you, hoping that we all take conscious steps to boost our immunity. #WorldHealthDay
A post shared by Sonali Bendre (@iamsonalibendre) on Apr 7, 2020 at 2:07am PDT

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी मजबूत इम्‍यूनिटी के लिए टिप्‍स शेयर किए थे। उन्होंने हेल्‍दी स्मूथी रेसिपी शेयर की। स्मूदी में पालक, अखरोट, गाजर, आंवला, ताजा हल्दी, अदरक, खुबानी, ब्लूबेरी, क्रैनबेरी, बादाम, दालचीनी और सेब जैसे फूड्स शामिल थे। वह एक गिलास गर्म पानी भी पीती हैं। सोनाली बेंद्रे ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, ''अब पहले से कहीं ज्यादा हम वास्तव में महसूस करते हैं कि मजबूत इम्‍यूनिटी कितनी महत्वपूर्ण है। कैंसर से निपटने के दौरान मैंने अपनी इम्‍यून सिस्‍टम को बढ़ावा देने के तरीकों पर काफी शोध किया और अब यह एक आदत बन गई है। ये स्‍टेप बहुत सिंपल है और आजमाए गए हैं और टेस्‍ट किए गए हैं - मैं अपने कीमो के दौरान संक्रमण से बचने में कामयाब रही और मेरा मानना है कि यह "सीक्रेट फ़ॉर्मूला" था। उन्हें आपके साथ शेयर करते हुए, उम्मीद है कि हम सभी अपनी इम्‍यूनिटी को बढ़ावा देने के लिए सचेत कदम उठाएंगे।''
बिपाशा बसु
Have 1 tsp of this powder with hot water... or add to your dal everyday.It’s simple ❤️ #immunitybooster #loveyourself #loveall #wecandothis ?
A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on Mar 18, 2020 at 2:09am PDT

बिपाशा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर इम्‍यूनिटी बूस्टर पाउडर नुस्खा शेयर किया। उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, "इस पाउडर के 1 चम्मच को गर्म पानी के साथ लें या हर दिन अपनी दाल में मिलाएं। यह बहुत ही आसान इम्यूनिटी बूस्टर है।" इसे बनाने के लिए आपको 7 चम्मच हल्दी पाउडर, 4 चम्मच जीरा, 4 चम्मच साबुत धनिया, 7 चम्मच सौंफ, 2 चम्मच सोंठ पाउडर, 2 चम्मच साबुत काली मिर्च, 1/2 दालचीनी पाउडर, 3 चम्मच इलायची पाउडर की जरूरत होती है। इसे बनाने के लिए सबसे पहले हल्दी पाउडर और सोंठ पाउडर को अलग रख लें। इन्हें भूनने की आवश्यकता नहीं है। अब एक पैन लें और इसे गैस पर रखकर गर्म करें। पैन में बची हुई सारी सामग्रियों को भून लें। ध्यान रहे कि भूनने के दौरान ये जले नहीं। जब इनमें से हल्की खुशबू आने लगे तो इन्हें उतारकर ठंडा होने दें। ठंडा हो जाने के बाद इसे ग्राइंडर में डालें और इन्हें पीसकर इसका बारीक पाउडर बना लें। अब इसमें हल्दी पाउडर और सोंठ पाउडर को मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसे एक एयरटाइट ग्लास जार या फिर स्टील जार में स्टोर करके रखें।
इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

अन्य समाचार