रोहतास। थाना क्षेत्र के गीधा गांव के एक ही परिवार की दो किशोरियों की सोमवार की देर शाम नहर में डूबने से मौत हो गई। मृत किशोरी सिधु कुमारी 13 वर्ष विद्याशंकर पासवान की व खुशी कुमारी 12 वर्ष उमाशंकर पासवान की पुत्री थी। तथा रिश्ते में दोनों चचेरी बहन थी।
उनके दादा ज्वाला पासवान ने बताया कि सिधु कुमारी व खुशी कुमारी गांव के बधार में घास काटने गई थी। देर शाम तक घास लेकर घर नहीं आई, तो उनकी खोजबीन की जाने लगी। लोगों से पूछताछ व खोजबीन के दौरान घास काटने गई गांव की अन्य महिलाओं ने बताया कि पइन (छोटी नहर) के किनारे घास के दो बोझे रखे हुए थे, परंतु बच्चियां वहां नहीं थीं। इसके बाद स्वजन व ग्रामीण वहां जाकर खोजबीन किए तो पइन में दोनों किशोरी का शव मिला। एक ही परिवार के दो किशोरी की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया है।
सीनियर डीएसओ ने रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का लिया जायजा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस