साई ने हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेस निदेशक जॉन का इस्तीफा स्वीकारा

नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने मंगलवार को कहा कि डेविड जॉन का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है, जो हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेस निदेशक पद पर कार्यरत थे।साई ने एक बयान में कहा कि जॉन ने 18 अगस्त को साई और हॉकी इंडिया को एक ईमेल भेजकर तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया था।

उन्होंने भारत में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के दौरान अपने स्वास्थ्य पर चिंता जताते हुए वापस आस्ट्रेलिया जाने की इच्छा जताई थी।
खेल मंत्रालय ने सभी विदेशी कोचों का अनुबंध सितंबर 2021 तक बढ़ाने का फैसला किया था और इसी के तहत जॉन का भी अनुबंध बढ़ाया गया था। जॉन 2016 में जुड़े थे और यह उनका दूसरा कार्यकाल था।
-आईएएनएस
ईजेडए/एसजीके

अन्य समाचार