मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता जीशु सेनगुप्ता ने संजय दत्त के साथ काम करने को सीखने लिहाज से अच्छा अनुभव बताया है। उन्होंने कहा कि वह उनके साथ काम करते हुए वह बहुत सहज थे।जीशु ने दत्त के साथ 28 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म सड़क 2 में काम किया है।
उन्होंने कहा, शूटिंग के दौरान हर दिन मैंने बहुत कुछ सीखा। उनकी सहजता, दर्द, बच्चों जैसी मासूमियत, मैं उनके साथ काम करते हुए बहुत सहज था। हमने संगीत समेत कई मुद्दों पर बात की और बहुत हंसे। वाकई दिल से वे बहुत अच्छे हैं।
साल 1991 में आई संजय की हिट फिल्म सड़क का दूसरा पार्ट सड़क 2 अब आ रहा है। इसके साथ ही महेश भट्ट भी दो दशक के बाद निर्देशक के रूप वापसी कर रहे हैं। फिल्म में संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर के साथ उनकी बेटियां आलिया और पूजा भट्ट भी हैं। फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज होगी।
जीशु को आखिरी बार शकुंतला देवी में देखा गया था।
-आईएएनएस
एसडीजे/एसजीके