फैट कैसे घटाए दोगुना तेज़ी से, जानिए

जब सेहत सुधरने की बात आती तो हर कोई पहले वजन को संतुलित करता है। वजन घटना बहुत मुश्किल होता है और इसमें काफी दिनों का समय भी लगता है। पर आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिससे आप दोगुना तेज़ी से फैट घटा सकते है। अगर आप सुबह उठ के खाली पेट दौड़ लगाते है, स्किप्पिंग करते है या फिर कोई ऐसी एक्सरसाइज करते है जिससे पसीन निकले, तो इससे आप अपना फैट लॉस दोगुना तेज़ी से कर सकते है। यह एक्ससरसाइज आपको सिर्फ 15 से 20 करनी है, जो आपके जिम में करेंगे 1 घंटे किये गए वर्कआउट जितना लाभकारी होगा। जब हम सुबह उठते है तब हमारे शरीर को भूक लगी होती है, इसलिए जब आप ऐसे समय में एक्ससरसाइज करते है तो शरीर एनर्जी के लिए आपके शरीर में जमे हुए फैट का इस्तेमाल करता है। 20 दिन लगातार ऐसा करते से आपको फर्क खुद-बा-खुद दिख जाएगा।

ं-
जी मचलाने की समस्या से ऐसे पाएं छुटकारा गर्भावस्था के दौरान

अन्य समाचार