हेयर डाई लगते वक़्त ध्यान रखे न बातों का

आमतौर पर आजकल बाल सफेद होना आमबात हो गई है। ऐसे में लोग अपने सफेद बालों को छिपाने के लिए डाई का इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन आज हम आपको डाई के साइड इफेक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे। पेरिस में एक लड़की ने डाई का इस्तेमाल किया तो उसके सिर का आकार बढ़ गया और उसकी जीभ भी लंबी होने लगी। डॉक्टर ने इसका कारण PPD केमिकल बताया।

डाई से हुआ साइड इफेक्ट
दरअसल पेरिस की रहने वाली 19 साल की एस्टिल ने लोकल सुपरमार्केट से बालों में लगाने वाली डाई खरीदी थी। डाई के पैकेट पर लिखे निर्देशों को मानते हुए उसने सारे स्टेप्स को फॉलो किया। लेकिन कुछ ही देर बाद एस्टिल को सांस लेने में दिक्कत होने लगी और सिर में खुजली होने लगी। दूसरी सुबह जब एस्टिल ने अपना सिर देखा तो वह दुगुना हो चुका था साथ ही उसकी जीभ का आकार भी बढ़ने लगा था। ऐसे में एस्टिल फौरन अस्पताल पहुंची। वो डॉक्टर के पास दौड़ी, इंजेक्शन लगवाए। वहां, जाकर पता चला की डाई में मौजूद PPD केमिकल की वजह से ये रिएक्शन हुआ। डाई में मौजूद PPD नाम का केमिकल आमतौर पर बाकि ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी पाया जाता है।
वहीं, एस्टिल ने सबसे बड़ी गलती यह कि उसने पैच टेस्ट में दिए गए निर्देशों को नहीं माना। पैच टेस्ट में 48 घंटे का समय लिखा हुआ था। अगर डाई लगाने के 48 घंटे तक आपको कुछ नहीं होता है तो आपको डाई सूट कर जाएगी लेकिन अगर आपके सिर में खुजली होने लगे तो इसका इस्तेमाल न करें। लेकिन एस्टिल ने केवल 30 मिनट ही डाई को टेस्ट किया जिस वजह से उसे इसका शिकार होना पड़ा।
ं-

अन्य समाचार