केले के चिप्स देखते ही आपके मुँह में पानी आ जाता होगा। इसे आप व्रत में भी खा सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए इसे बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। केले के चिप्स बनाना बेहद ही आसान है।
आवश्यक सामग्री
कच्चे केले - 6 सेंधा नमक - 1/2 टीस्पून जीरा पाउडर (ऑप्शनल) - 1/2 टीस्पून तेल - तलने के लिए
बनाने की विधि
- केले के चिप्स बनाने के लिए आपको सबसे पहले कच्चे केले को धोकर छील लेना है। - कढ़ाही में तेल गर्म करें। केले को बारीक काट लें। इसे तेल में डाल कर फ्राई करें। - डीप फ्राई करने के बाद उसे एल्युमिनियम फॉयल पेपर पर निकाल लें। - अब इसके ऊपर सेंधा नमक और जीरा पाउडर छिड़के। - लीजिए आपको फलाहारी चिप्स बनकर तैयार है।