मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) स्थापना के 50 साल के पूरा होने के मौके पर एक नए लोगो को लॉन्च करने के लिए तैयार है, जो बैनर के 50 साल के सफर के जश्न की शुरुआत होगी।लोगो को वाईआरएफ के चेयरमैन, प्रबंध निदेशक व फिल्मकार आदित्य चोपड़ा द्वारा 27 सितंबर को अपने दिवंगत पिता व फिल्मकार यश चोपड़ा की 88 वीं जयंती पर लॉन्च किया जाएगा। नया लोगो भारत की सभी आधिकारिक भाषाओं में लॉन्च किया जा सकता है।
एक ट्रेड सोर्स ने कहा कि वाईआरएफ एक विरासत कंपनी है, जिसका बड़ा इतिहास हैं। उनकी लाइब्रेरी में शानदार प्रतिष्ठित फिल्में हैं। कंपनी ने भारत को ढेर सारे सुपरस्टार दिए हैं।
उन्होंने कहा, आदि निश्चित रूप से कंपनी के 50 साल पूरा होने के मौके पर एक नया, विशेष लोगो का अनावरण कर रहे हैं। इसका अनावरण उनके पिता, महान फिल्मकार यश चोपड़ा की 88 वीं जयंती पर किया जाएगा। यह निश्चित रूप से एक खास क्षण होने जा रहा है। नए लोगो का लॉन्च 27 सितंबर से 50 साल के जश्न की शुरुआत को चिह्न्ति करेगा।
सोर्स ने कहा कि हमने सुना है कि लोगो भारत के सभी 22 आधिकारिक भाषाओं में लॉन्च होगा, जो देशभर के दर्शकों के प्रति आभार जताने का एक शानदार तरीका होगा।
-आईएएनएस
वीएवी