'ब्लास्ट जैसा था मंज़र, लुट गई ज़िंदगी भर की कमाई'..महाड हादसे के पीड़ितों का छलका दर्द

महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ ज़िले के महाड में 5 मंज़िला इमारत के धराशाई होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई मलबे में फंसे हैं. अब तक मलबे से क़रीब 60 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. रेस्क्यू में लगी टीमों की कोशिश ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित निकालने की है. हादसे का मंज़र कैसा था वो चश्मदीदों की कहानी बता रही है. पीड़ितों के शब्द रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी हैं.

पहली कहानी मुस्तफा चापेकर और उनकी पत्नी तंजीम चापेकर की है. वो तारिक गार्डन इमारत के A विंग में फ्लैट नंबर 301 में रहते थे.किस्मत इनकी अच्छी रही कि जैसे ही इन्होंने पिलर को ढहते देखा.. तुरंत सबको आगाह किया. इनके माता-पिता और इनकी जान चंद सेकेंड्स की सतर्कता से बच तो गई, लेकिन जिंदगी भर की कमाई से बनाया घर बिखर गया..उस मंजर को याद करते हुए मुस्तफा की आंखे नम हो गयीं..उनका कहना था कि मंजर ऐसा था जैसे बम ब्लास्ट हुआ हो..बहुत ही खतरनाक था.
दूसरी कहानी मोहम्मद सलीम के परिवार की है. मोहम्मद सलीम की बेटी नवसिन नदीम बांगी ( 31) नवासी आयशा बांगी ( 6) और रुकैया बांगी (2) और नवासे के साथ महाड में तारिक गार्डन की इमारत के A विंग के 303 नम्बर फ्लैट में रहते थे. ये इमारत ढहने के बाद फंस गए है जिनको मलबे से निकालने का काम जारी है. मोहम्मद सलीम इमारत के निर्माण करने वाले फारुख काजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है. नवसिन अपने पति और बच्चों मोहम्मद और आयशा के साथ रहती थीं. पति नदीम दुबई में थे, घटना की जानकारी के बाद वो वहां से रवाना हुए.
फोटो: नवासिन अपने बच्चों और पति के साथ
तीसरी कहानी में सुफियान का परिवार है जो मलबे में फंस गया. बिल्डिंग के गिरने को देखने वाले चश्मदीद सुफियान कहते हैं कि बिल्डिंग के गिरते ही पूरे इलाके में धुआं छा गया था.मंजर ऐसा था कि जैसे बम ब्लास्ट हुआ हो..पहले बिल्डिंग का पिलर टूटा और फिर बिल्डिंग पूरी तरह से धराशाई हो गई..मेरी चचेरी बहन और मेरे एक और रिलेटिव इमारत में रहते थे, जिनका पता अभी तक नही चल पाया है..वो मलबे में दबे हुए हैं..लेकिन अभी तक कोई जानकारी नही मिल पा रही है..

अन्य समाचार