मुंबई (Mumbai) से क़रीब 160 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र (Maharashtra) के रायगढ़ ज़िले (Raigad District) की महाड (Mahad) तहसील में एक 5 मंज़िला इमारत सोमवार शाम क़रीब 7 बजे ढह गई. इस बिल्डिंग में क़रीब 45-47 के क़रीब फ्लैट्स थे.
हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है, अब तक 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 18 लोग अभी भी फंसे हुए हैं.
As per Raigad District Collector, 2 deaths reported so far, 18 still feared trapped. pic.twitter.com/lYEc0DnhDW
- ANI (@ANI) August 25, 2020
महाराष्ट्र सरकार की की मंत्री अदिति ठाकरे (Aditi Thackeray) के मुताबिक 3 NDRF की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी है. मलबे से करीब 60 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
जो लोग भी घायल हैं उनका इलाज किया जा रहा है, जिनमें से कई को डिस्चार्ज भी कर दिया गया है. जिन लोगों की हालत गंभीर है उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई भेजा गया है. जांच शुरू कर दी गई. हम चाहते हैं कि इस घटना की स्पेशल टीम जांच करे.
- ANI (@ANI) August 25, 2020
हालांकि हादसे की गंभीरता को लेकर मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. महाड के काजलपुरा में हुए हादसे के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे और अदिति ठाकरे दोनों ही घटनास्थल पर पहुंचे.
इस घटना पर संज्ञान लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक इमारत का ढहना बेहद दुखद है. डीजी से बात की है.