संयुक्त राष्ट्र (United Nation) संघ में पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) किस तरह झूठ बोलकर खुद को 'बेचारा' साबित करने पर तुला रहता है, उसका भारत ने पर्दाफाश किया है. भारत यूएन मिशन (India at UN) ने 5 ट्वीट करके पाकिस्तान के 5 झूठ से पर्दा उठाया गया है. बताया गया है कि आतंक को प्रायोजित करनेवाला पाकिस्तान कैसे भारत पर झूठे आरोप लगाता है. कश्मीर का रोना रोनेवाले पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों का कैसा बुरा हाल है.
पाकिस्तान के झूठे दावों में एक बात और जुड़ गई है. पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने UNSC में अपनी बात रखी. जबकि जर्मन मिशन एट यूएन ने जो मीटिंग की फोटो पोस्ट की है उसमें पाकिस्तान राजदूत मुनीर अकरम नहीं दिख रहे.
दरअसल, पाकिस्तान ने दावा किया था कि उन्होंने यूएन सिक्यॉरिटी काउंसिल में अपनी बात रखी है. लेकिन इस दावे पर भरोसा नहीं किया जा सकता था क्योंकि नॉन मेंबर्स के लिए सिक्यॉरिटी काउंसिल सेशन तब खुला ही नहीं था. लेकिन फिर भी पाकिस्तान अबतक क्या झूठ बोलता रहा है उसका भारत ने पर्दाफाश किया था.
पाकिस्तान का पहला झूठ: पाकिस्तान खुद को आतंकवाद का पीड़ित बताता है, कहता है कि भारत की तरफ से उसपर दशकों से हमले हो रहे हैं. यह झूठ बार-बार बोलने से भी सच नहीं हो जाएगा. इमरान खान ने खुद माना कि 40 से 50 हजार आतंकवादी पाकिस्तान में हैं.
➡️ Lie Number 1: pic.twitter.com/o3hMypDA9l
- India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) August 24, 2020
झूठ नंबर 2: पाकिस्तान कहता है कि अल कायदा का उनसे संबंध नहीं है जबकि ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान में मिला. जब अमेरिका ने उसे ढूंढ लिया तो पाकिस्तान ने यह तक कहा कि उसे नहीं पता था कि लादेन उनके वहां छिपा है. यहां तक कि पाकिस्तानी पीएम लादेन को शहीद बताते हैं.
पाकिस्तान का झूठ नंबर 3: पाकिस्तान का हास्यास्पद दावा की भारत, पाकिस्तान में आतंकी वारदातों को अंजाम दिलाता है. यह दावा ऐसे देश की तरफ से किया जाता है तो खुद आतंकवाद को पालता-पोसता है.
➡️ Lie Number 3: pic.twitter.com/Wyq7s6X00q
- India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) August 24, 2020
पाकिस्तान का झूठ नंबर 4: पाकिस्तान का कहना है कि UN की आतंकवादियों की लिस्ट (1267 कमेटी) में भारतीयों के भी नाम हैं. जबकि यह लिस्ट सार्वजनिक तौर पर सामने है. इसमें देखा जा सकता है कि कोई भारतीय नहीं है. यह कमिटी सबूतों पर काम करती है, ना कि किसी के आरोप लगाने पर.
➡️ Lie Number 5: pic.twitter.com/uC2lCf1g92
- India at UN, NY (@IndiaUNNewYork) August 24, 2020
पाकिस्तान में तोड़ा 80 साल पुराना हनुमान मंदिर, 20 हिंदू परिवारों के घरों को किया जमींदोज
पाकिस्तान का झूठ नंबर 5: भारत के आंतरिक मामलों में पाकिस्तान दखल देता है. जबकि पाकिस्तान खुद वह देश है जहां 1947 के बाद से अल्पसंख्यकों की जनसंख्या में भारी गिरावट आई है. आज वहां 3 फीसदी अल्पसंख्यक बचे हैं. कश्मीर पर भी पाकिस्तान प्रोपेगैंडा चलाता है. वहां लोगों के हित में उठाए गए कदमों को वह गलत बताने की कोशिश करता है.