लखीसराय । प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल की स्थापना को साकार करने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मध्य विद्यालय को उत्क्रमित करके बनाए गए हाई स्कूल में नवम वर्ग की पढ़ाई कार्य का शुभारंभ पटना से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से किया। इसके तहत चानन प्रखंड के मध्य विद्यालय बिछवे एवं उमावि जानकीडीह बेलदरिया में कक्षा नौ की पढ़ाई के लिए स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन स्थल पर महेशलेटा पंचायत के मध्य विद्यालय बिछवे में पंचायत के पूर्व मुखिया माकेश्वर प्रसाद ने फीता काटकर औपचारिकता पूरी की। वहीं पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार ने उद्घाटन बोर्ड को रस्सी खींच कर शुभारंभ किया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामटहल पासवान उपस्थित थे। इस मौके पर बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष कुमार ब्रजेश की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन हुआ जिसका संचालन नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार ने किया। कार्यक्रम को बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सत्यप्रकाश पासवान, विनोद कुमार दास, विनोद कुमार विमल, पवन कुमार, आनंद कुमार आदि ने संबोधित किया। विद्यालय परिवार की ओर से आगत अतिथियों का स्वागत शिक्षिका इंदु कुमारी ने चादर भेंट कर किया। वहीं दूसरी ओर उमावि जानकीडीह बेलदरिया में नवम कक्ष का उद्घाटन पंचायत की मुखिया कमनी देवी ने किया।
सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस