लखीसराय । जिले के विभिन्न थानों में बीते छह महीने से बतौर प्रशिक्षण के रूप में कार्यरत पुलिस सब इंस्पेक्टर के साथ सोमवार को लखीसराय थाना परिसर में बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर से आए इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने बैठक की। बैठक में लखीसराय, कबैया, बड़हिया, सूर्यगढ़ा, हलसी ,रामगढ़ चौक सहित जिलेभर के थानों में कार्यरत प्रशिक्षु महिला-पुरुष सब इंस्पेक्टर शामिल हुए। राजगीर एकेडमी से आए इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने सभी प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर से उनके द्वारा पुलिस थानों में सिरिस्ता कार्य संबंधित फीडबैक लिया। प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों ने इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार को विभाग द्वारा उपलब्ध प्रपत्र भरने संबंधित जानकारी साझा किया। प्रशिक्षुओं ने इस दौरान केस दर्ज करने, चार्ज सीट भरने, गिरफ्तारी पंजी भरने सहित अन्य कार्यों में अबतक प्राप्त अनुभवों को साझा किया। जानकारी हो कि कोरोना काल से पूर्व जिले के विभिन्न थानों में 17 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर की तैनाती की गई थी जिन्हें सिरिस्ता कार्य सीखने के लिए थानों में भेजा गया था। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और लॉकडाउन के दौरान प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर ने थाना के कामकाज सीखते हुए विधि व्यवस्था एवं अन्य कार्यों में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। बैठक में पीएसआइ पीयूष कुमार, अखिलेश, रेशम कुमारी, नीतू कुमारी, संजय कुमार, सुष्मिता कुमारी, अनामिका कुमारी, ममता कुमारी, टीपू सुल्तान, अनिरुद्ध कुमार, संजीव सिंह, तारकेश्वर सिंह सहित अन्य पीएसआइ मौजूद थे।
सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस