लखीसराय । मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को लखीसराय थाना में शांति समिति की एक बैठक हुई। बैठक में शहर के बड़ी दरगाह, इंग्लिश मोहल्ला सहित अन अखाड़ों से जुड़े मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित हुए। थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से कोरोना संक्रमण को देखते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष में निर्देशित किया कि पर्व के दौरान कोई भी जुलूस या प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश से अवगत कराते हुए समुदाय के लोगों से कहा कि पर्व को लेकर कहीं भी ताजिया का निर्माण नहीं कराएं। उन्होंने चार से पांच लोगों से अधिक की भीड़ कहीं भी नहीं लगाने, मास्क पहनकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए पर्व को मनाने की अपील की। जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी शांति समिति की बैठक में बीडीओ एवं सीओ उपस्थित नहीं हुए।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस