डीएम ने की तकनीकी समिति की बैठक, दो जिलों के प्रभार वाले कार्यपालक अभियंता को लखीसराय जिले के लिए समय निर्धारित करने का निर्देश जागरण संवाददाता, लखीसराय : सोमवार को समाहरणालय के मंत्रणा कक्ष में तकनीकी समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अपनी ही अध्यक्षता में की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को स्पष्ट तरीके से कहा कि वे जिले में क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति को लेकर सक्रिय रहें और जिले में रहें। दो जिलों के प्रभार वाले कार्यपालक अभियंता लखीसराय जिले में बने रहने के लिए समय का निर्धारण करें। बैठक में समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि दो जिलों के प्रभार वाले कार्य प्रमंडल के अभियंता लखीसराय जिले के लिए दिवस निर्धारित करते हुए रिपोर्ट भेजें। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित विभिन्न कार्य प्रमंडल के अभियंताओं के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि संबंधित अभियंताओं के अनुपस्थिति रहने से टेक्निकल कमेटी में समुचित समीक्षा बाधित होती है। माह में एक बार होने वाली इस बैठक को कार्यपालक अभियंता गंभीरता से लें। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगामी बैठक में बिना पर्याप्त कारण के अनुपस्थित अभियंताओं पर कार्रवाई होगी एवं उनके संबंधित विभाग को प्रतिवेदित किया जाएगा। बैठक में अनुपस्थित कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, भवन निर्माण निगम लिमिटेड, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, सिचाई प्रमंडल मुंगेर डिवीजन, नलकूप डिवीजन सहित अन्य विभिन्न कार्य प्रमंडल के अभियंताओं से उन्होंने स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया। उन्होंने विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मासिक बैठक के समय से एक दिन पूर्व संबद्ध कार्य प्रमंडल के प्रतिवेदन प्राप्त कर समेकित रूप से उपलब्ध कराएं ताकि समुचित समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर लखीसराय जिले में काफी संख्या में आए हैं, जिन्हें सरकार के मार्ग निर्देश के आलोक में स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराया जाना है एवं इसके लिए सभी कार्य प्रमंडल को अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं ने उन्हें रोजगार देने हेतु पूर्व में कहा गया है, परंतु कई कार्य प्रमंडल द्वारा अब तक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराया गया है। उक्त प्रतिवेदन अविलंब उद्योग, महाप्रबंधक को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान विशेष कार्य पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता- सह-विकास शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सुश्री हीना, जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष दत्ता के साथ पथ प्रमंडल, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, लघु जल संसाधन, नगर पंचायत एवं नगर परिषद के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस