चामगढ़ (मधेपुरा)। मुरलीगंज थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव में सोमवार को नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नदी में तेज बहाव के कारण तीनों की डूबने से मौत हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों लोग नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से इन लोगों की मौत हो गई। नदी के आसपास मौजूद लोगों ने नदी में डूब रहे लोगों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन पानी का बहाव अधिक होने की वजह से बचाने में सफल नहीं हो पाए। नदी में डूबने वाले तीनों लोग परमानंदपुर गांव के रहने वाले थे। डूबने वालों में बधक मलिक,अंशु कुमारी व सृजन कुमारी शामिल है। नदी में तीन लोगों के डूबने की सूचना मिलने पर अंचलाधिकारी ने पहुंचकर जानकारी ली।
ऑटो से भारी मात्रा में शराब जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस