महाराष्ट्र के महाड शहर के काजलपुरा इलाके में 5 मंजिला इमारत सोमवार की शाम 7 बजे ढह गई. इस इमारत में करीब 45 से 47 फ्लैट थे. घटना में करीब 70 से 80 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
BJP ने अन्ना हजारे से कहा- दंगों और भ्रष्टाचार की केजरीवाल सरकार से दिल्ली को बचाएं
अब तक 15 लोगों को ज़ख्मी हालात में बाहर निकाला गया है और उनका इलाज जारी है. राहत कार्य के लिए पुणे से NDRF की टीम को भेजा गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक यह इमारत 10 से 12 साल पहले बनी थी. रायगड़ डीएम निधि चौधरी ने बताया कि 5 मंजिला इमारत थी जिसमें से 3 मंजिल गिरी हैं. पुणे से NDRF की तीन टीमें रवाना हुई हैं. राहत कार्य में 2-2.5 घंटे लग सकते हैं. उन्होंने कहा कि 50-70 लोग अंदर फंसे हो सकते हैं. बिल्डिंग के बाहर भी 40-50 लोग थे. जांच के बाद पता चलेगा कि बिल्डिंग गिरने का क्या कारण है.
शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का घर तोड़ने पर लगी रोक
Delhi Riots 2020: क्या कुछ संकीर्ण मानसिकता वाले लोग देश में क्या छपेगा-क्या पढ़ा जाएगा इस पर वीटो रखते हैं?