सुशांत सिंह सुसाइड मामला: सीबीआई के सामने नया एंगल कहा, मौत के बाद तो फंदे पर नहीं लटकाया गया?

मुंबई। बॉलीवुड एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत के 'मौत की मिस्‍ट्री' गहराती जा रही है। हालांकि जब से केस सीबीआई के हाथ में आया है, जांच में भी तेजी आई है। सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के घर पर आज दोबारा पहुंची है। सुशांत संजय लालवानी के फ्लैट में रहते थे। सीबीआई की टीम डुप्लेक्स फ्लैट के मालिक संजय लालवानी से पूछताछ कर रही है। कल सीबीआई की टीम ने अभिनेता के घर पर साढ़े पांच घंटे तक जांच की थी। इसी बीच जांच में एक नया एंगल निकलकर सामने आया है। अब कहा जा रहा है कि इस बात की पूरी संभावना है कि किसी ने मौत के बाद या बेहोशी की हालत में सुशांत को फंदे पर लटकाया हो।

इन सवालों को जवाब ढूंढ रही है सीबीआई, रिया चक्रवर्ती से होगी पूछताछ .
सुशांत के बेडरूम में घटना को री-क्रिएट करने के बाद सीबीआई को लगा है कि सुशांत मौत के बाद या बेहोशी की हालत में किसी और ने फंदे पर लटकाया हो। हालांकि इस संबंध में सीबीआई की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। सूत्रों के आधार और मीडिया रिपोर्टस में ये बातें कही जा रही हैं। वहीं इस मामले में जांच एजेंसी आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। रिया ने सुशांत का नम्बर ब्लॉक क्यों किया? सुशांत को क्या बीमारी थी? कौन डॉक्टर थे जो उसका इलाज कर रहे थे? जैसे तमाम सवाल हैं जो आज सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछ सकती है।
CBI ने दर्ज किया सिद्धार्थ और नीरज का बयान
सीबीआई अधिकारियों ने रविवार को सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और दीपेश सावंत से डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सुशांत की मौत के सिलसिले में पूछताछ की। एक अधिकारी ने बताया कि जांच टीम के अधिकारी बाद में इन लोगों के साथ बांद्रा में सुशांत के फ्लैट पर भी गए। अधिकारी ने कहा कि रविवार को सांताक्रूज के कलीना इलाके में स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस में सिद्धार्थ पिठानी, नीरज और दीपेश अलग-अलग पहुंचे। सीबीआई के अधिकारी यहीं ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 14 जून को जब सुशांत अपने कमरे में फंदे से झूलते पाए गए थे तब वो घर में मौजूद थे। इन तीनों से सीबीआई अधिकारियों ने करीब पांच घंटे तक पूछताछ की और बाद में करीब पौने तीन बजे बांद्रा में सुशांत के फ्लैट पर भी ले गए।
वाटर स्टोन रिसॉर्ट पहुंची CBI
सीबीआई की एक टीम रविवार को कूपर अस्पताल पहुचीं थी। सीबीआई ने कूपर अस्पताल को एक लेटर लिख कर दिया है जिसमें उन्होंने कैजुअल्टी वार्ड की सीसीटीवी फुटेज, पोस्ट मार्टम की जानकारी और सुशांत से जुड़े संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। कूपर अस्पताल के डीन के जरिये ही ये तमाम जानकारियां सीबीआई को मुहैया कराई जाएंगी। फिलहाल कूपर अस्पताल के डीन डॉक्टर पिनाकिन गुज्जर सीबीआई अधिकारियों के सम्पर्क में हैं। सोमवार को सीबीआई की एक टीम वाटर स्टोन रिसॉर्ट पहुंची है। ये वही जगह है जहां रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह दो महीने रुके थे। यहीं पर स्पिरिचुअल हीलर को भी बुलाया गया था जिसने 22 और 23 नवंबर को सुशांत सिंह से मीटिंग की थी। रिसॉर्ट के मैनेजर से सीबीआई की पूछताछ चल रही है।

अन्य समाचार