गणेशोत्सव का आरंभ शनिवार 22 अगस्त को भगवान श्रीगणेश की स्थापना के साथ शुरू हो चुका है. गणेशोत्सव दस दिन तक मनाया जाता है. इन दस दिनों का विशेष महत्व माना गया है. मान्यता है कि अगर सच्चे मन से भगवान गणेश की उपासना की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है.
हम आपको बता रहे हैं ऐसे उपाय जिन्हें इन दस दिनों में अपनाने से बप्पा प्रसन्न होकर अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं.
1-इन दस दिनों में गणपति अथर्वशीर्ष के 31 पाठ हर रोज करने चाहिए. यह पाठ इन दस दिनों में से कोई से 5 दिन लगातार करना चाहिए. पाठ करते समय सामने चांदी की कटोरी में गंगाजल भरकर रख लें. पाठ पूरा होने के बाद गंगाजल का एक अंश आप स्वयं ग्रहण करें, एक अंश परिवार को दें और शेष घर में छिड़क दें.
2-घर में गणेश यंत्र की स्थापना करनी चाहिए. गणेश यंत्र को बहुत शक्तिशाली और चमत्कारिक माना गया है. इसकी स्थापना से आपके सभी संकट दूर हो जाते हैं. जीवन में सुख-शांति आती है.
3-इन दस दिनों में हाथी को हरा चारा खिलाना भी शुभ माना गया है. हाथी को हरा चारा खिलाने के बाद मंदिर जाकर प्रार्थना करें. आपके सभी कष्ट दूर हो जाएंगे.
4-गणेश को मालपुए का भोग लगाने और व्रत रखने ने विवाह में आ रही बाधा दूर होती है और शादी के योग्य लड़के और लड़की के शीघ्र विवाह का योग बनता है.
5-गणेश जी को हल्दी की पांच गांठें श्री गणाधिपतये नमः मंत्र का उच्चारण करते हुए चढ़ाएं. इसके बाद 108 दूर्वा पर गीली हल्दी लगाकर श्री गजवकत्रम नमो नम: का जाप करके चढ़ाएं. लगातार 10 दिन तक करने से नौकरी में प्रमोशन की संभावना बढ़ती है.
अमेरिका में कोविड-19 के लिए प्लाज्मा ट्रीटमेंट को मंजूरी, राष्ट्रपति ट्रंप ने लगाई मुहर