नींबू पानी (Lemon Water) को अगर देशी कोल्ड्रिंक बोला जाए, तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा। प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन व मिनरल्स से भरपूर यह पेय स्वास्थ्य व सौंदर्य (Beauty) से जुड़े इतने फायदे देता है, जितने आप सोच भी नहीं सकते।
हर घर में नींबू सरलता से मिल जाता है, शर्बत, अचार ही नहीं, नींबू का उपयोग कई तरह की औषधियों के बनाने में भी किया जाता है। आयुर्वेद में भी इसे एक जरूरी फल माना जाता है। नींबू को हमारे यहां सर्वश्रेष्ठ रोग नाशक व रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने वाले फल के रूप में प्राचीन काल से ही मान्यता प्राप्त है। नींबू पोषक तत्वों से भरपूर फल होता है। नींबू में विटामिन सी (Vitamin-C) का भंडार होता है। नींबू में विभिन्न तत्व विभिन्न मात्रा में पाए जाते हैं। नींबू का उपयोग कई तरह से किया जा सकता है (Benefits of Lemon)। जानते हैं कुछ खास बातें।
मंजन रस निकलाने के बाद नींबू को फेकें नहीं, इसके छिलके को धूप में अच्छी तरह से सुखा लें। सूखने के बाद इसे अच्छी तरह से पीसने के बाद किसी कपड़े से दो बार छान लें। अगर चाहें तो इसमें थोड़ा बारीक पिसा हुआ नमक भी मिला लें। इस मंजन से दांत साफ करने से दांत साफ होने के साथ मुंह और सांस की दुर्गंध से भी छुटकारा मिल जाता है।
मुहांसों से सुरक्षा बहुत लोगों के चेहरे पर मुहांसे की समस्या रहती है, इसका उपचार भी नींबू से हो जाता है। इसके लिए डेढ़ चम्मच मलाई में एक चौथाई नींबू निचोड़ कर रोज चेहरे पर मलने से चेहरे का रंग साफ होता है। मुहांसों से भी मुक्ति मिल जाती है। यह इस्तेमाल लगभग एक महीने तक करना चाहिए।
कब्ज से राहत प्रातः काल उठकर खाली पेट दो गिलास पानी में एक नींबू व थोड़ा नमक डालकर पिए। पुरानी कब्ज हो तो ऐसा सुबह-शाम करना चाहिए। कब्ज से छुटकारा मिल जाएगा।
खट्टी डकार अनुचित खानपान व उपयुक्त के अभाव में अपच होने से शरीर में अम्लता बढ़ जाती है व खट्टी डकारों के रूप में सामने आती है। ऐसी स्थिति में पानी में नींबू का रस, चीनी व थोड़ा नमक मिलाकर पीने से आराम मिलता है।
उल्टी आधे कप पानी में आधे नींबू का रस थोड़ा, जीरा व एक इलायची के दाने पीसकर मिला ले। दो-दो घंटे बाद इसे पीने से उल्टी बंद हो जाती है।
पेट दर्द नमक, अजवाइन, जीरा और चीनी बराबर मात्रा में लेकर बारीक पीस लें। इसमें थोड़ा नींबू का रस मिलाकर गर्म पानी के साथ खाने से आराम मिलता है।
गला बैठना गुनगुने पानी में नींबू का रस व थोड़ा नमक मिलाकर दो-दो घंटे बाद गरारे करें इससे गला अच्छा हो जाता है।
मुंह की दुर्गंध एक या आधा कप पानी में नींबू निचोड़ कर खूब कुल्ला करें। पानी को मुंह के भीतर इधर-उधर घुमाएं। मुंह की दुर्गंध दूर होने के साथ ही इससे दांत और मसूड़ों को भी फायदा मिलता है।
जोड़ों का दर्द प्रभावित अंग पर नींबू के रस की मालिश करने और नीबू मिलाकर पानी पीने से फायदा होता।
,
गंजापन और बालों का झड़ना बालों की स्वास्थ्य के लिए नींबू बहुत फायदे का फल है। यह गंजेपन को दूर करता है। पके केले के गूदे में नींबू का रस मिलाकर मसल लें व नियमित रूप से लगाएं गंजापन दूर होगा। नींबू के रस को आंवले के चूर्ण में मिलाकर बालों में लगाने से बाल अधिक बढ़ते हैं, रूसी समाप्त होती है व बालों में जुएं भी मर जाती हैं।