ऐसे घर पर तैयार करें माउथवाश, जाने फायदे

दांतों में सडऩ, पायरिया या फिर दांतों-मसूड़ों की अन्य रोग से मुंह से बदबू आ सकती है. इसके लिए दांतों की सफाई के साथ पाचन भी अच्छा रखें.

डेंटिस्ट बचाव के लिए माउथवाश की सलाह देते हैं लेकिन मार्केट के कैमिकलयुक्त माउथवाश से नुकसान होने कि सम्भावना है. ऐसे घर पर तैयार करें माउथवाश - एक कप पानी में दालचीनी के ऑयल की 10-15 व लौग ऑयल की 10-15 बूंदें मिलाएं. माउथवॉश तैयार हो गया. इससे न केवल सांसों की बदबू दूर होगी बल्कि दांतों व मसूड़ों में सडऩ भी नहीं होगी. एक चम्मच बेकिंग सोडा को एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर रख लें. इससे दांतों को साफ करें. यह मुंह का पीएच लेवल ठीक रखता, बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं, दुर्गंध नहीं आएगा. एक गिलास गर्म पानी में दो चम्मच बैकिंग सोडा, पुदीने की 8-10 पत्तियां को एक बोतल में रखें व इससे कुल्ला करें. कीटाणुओं को मारता है. नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह उबाल लें, फिर इसे किसी बोतल में भर लें. रोज ब्रश करने के बाद नीम के पत्तों के पानी से कुल्ला करते रहें. यहह असरदार माउथवाश है.

अन्य समाचार