वर्तमान समय के इस फैशनेबल दौर में हर कोई स्टाइलिश में रहना पसंद करता है जिससे वह खूबसूरत दिख सके ऐसे में लड़कियां किसी भी खास जगह जाने से पहले मेकअप और अपने बालों को लेकर बहुत खास ध्यान रखती है कई लड़कियां अपने बालों में यूनिक कलर भी करवाना पसंद करती है जिससे वह अत्यधिक फैशनेबल नजर आ सके।
आपको बता दे की बालों में कलर करवाने का ट्रेंड्स इस समय बहुत अधिक देखा जा रहा है कई लोग बालों को कलर कर स्टाइलिश लुक देने की कोशिश करते है तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने सफेद बल को छुपाने के लिए भी बालों में कलर करवाते है पर क्या आप यह जानते है कलर करवाने से बाल और अत्यधिक डैमेज होते है साथ वह और भी ज्याद सफेद होने लगते है, जी हां कलर कराने से कई बार साइड इफेक्ट भी हो जाते है ऐसे में आपकी थोड़ी से भी लापरवाही बालों को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए आज हम आपकों कुछ जरूरी बातें बताएंगे जिनका खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है आइए जानते है.
आप जो कलर करवाते है उससे पहले उस ब्रांड की अच्छी तरह से जांच करें क्योंकि अलग ब्रांड के कलर इस्तेमाल करने से बालों को अत्यधिक नुकसान हो सकता है ऐसे में आप जब भी कलर करवाते है तो किसी ब्रांड का ही कलर इस्तेमाल करें क्योंकी गलत कलर करवाने से स्किन एलर्जी होने के चांस बढ़ जाते है
जब आप कलर का उपयोग करते है उससे पहले पैच टेस्ट जरूर करें ऐसे में आप उनके निर्देशों को पढ़े, साथ ही आप हेयर डाई के पेस्ट को एक कॉटन के टूकड़े में डुबाकर कान के पीछे लगाएं जिससे स्किन एलर्जी का खतरा कम होगाअगर आप हेयर डाई का इस्तेमाल कर रहे है तो आप उसे निर्धारित समय तक ही रखें क्योंकि ज्यादा देर रखना भी हानिकारक होता है अगर आपको कलर करवाने पर एलर्जी महसूस होने लगे तो तुंरत बालों को वॉश करें।
ं-
इन चीजों का सेवन कर के पुरुष अंदरूनी ताकत बढ़ा सकते