सूर्य और अस्त की सन्धि से बना है। इसका अर्थ है — सूर्य का अस्त होना या डूबना ।सूर्यास्त होने के बाद कभी भी ना करें इन 4 चीजों का दान वरना हो जाओगे बर्बाद। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सूर्यास्त होने के बाद किन चीजों का दान नहीं करना चाहिए हमारे भारतीय हिंदू समाज में दान का बहुत ही बढ़ा और पुण्य का काम माना जाता है। लेकिन सूर्यास्त होने के बाद इन चीजों का दान नहीं करना चाहिए वह इस प्रकार है।1- दूध -सूर्यास्त होने के बाद आप भूलकर भी कभी दूध मत देना वरना आपकी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद हो जाएगी।2 - दही -आपने दही कई मंदिरों में ले जाकर भिखारियों को दिया होगा लेकिन सूर्यास्त होने के बाद आप ऐसी गलती बिल्कुल भी ना करें दूध के साथ-साथ दही भी सूर्यास्त होने के बाद किसी को दान नहीं करना चाहिए।
3- लहसुन और प्याज -शास्त्रों के अनुसार सूर्यास्त होने के बाद टोने टोटकों का असर बहुत ही तेज हो जाता है इसलिए शाम के समय आप किसी को भी प्याज और लहसुन ना दें और ना ही किसी से प्याज और लहसुन मांग कर खाएं।4 - पैसे -सूर्यास्त हो जाने के बाद आपको कभी भी किसी को पैसे नहीं देने चाहिए चाहे कोई आप से उधारी क्यों ना मांगने आया