तंबाकू सेवन से सेहत बिगड़ती है। ईटी वेल्थ के एक अनुमान के मुताबिक और 30 साल का एक व्यक्ति अगर दिन में 5 सिगरेट पीता है तो 60 साल की उम्र तक वह करीब 1 करोड़ रुपये खर्च कर देता है। और जेब भी खाली होती है।
सिगरेट पर खर्चा हम एक सिगरेट की कीमत 12 रुपये औसत मान लेते हैं। रोज पांच सिगरेट पीने पर 60 रुपये खर्च होगा यानी महीने में 1,800 रुपये। आपके 24.47 लाख रुपये खर्च होंगे 30 साल की अवधि में सिगरेट खरीदने पर। इस पैसे को निवेश करे 9 फीसदी ब्याज दर से तो करीब 69.23 लाख रुपये बन जाएगा 30 साल में।
इलाज पर होने वाला खर्चा ज्यादा सिगरेट पीने वाले को अकसर सांस से जुड़ी बीमारी हो जाती है। इसके अलावा खतरा भी बढ़ जाता है कैंसर और हार्ट अटैक का। इलाज के ऊपर हर 30 साल में करीब 11.59 लाख रुपये। इस पैसे को निवेश करने पर 26.70 लाख रुपये मिलेंगे 30 साल में ब्याज समेत।
इंश्योरेंस का खर्चा सिगरेट पीने वाले व्यक्ति हाई रिस्क कैटिगरी में होते हैं। इसलिए इंश्योरेंश कंपनियां प्रीमियम भी ज्यादा वसूलती है। हर महीने 460 रुपये ज्यादा प्रीमियम देना पड़ता है। 30 साल और 1 करोड़ रुपये का जीवन बीमा लेने से 30 साल में बीमा पर 1.65 लाख रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे अगर इस पैसे को कही और निवेश करते तो 7.52 लाख रुपये मिलता।
परिवार का स्वास्थ्य सिगरेट आपके परिवार पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। खतरा बहुत ज्यादा होता है उनके बीमार होने का। जिसकी वजह से खर्च और बढ़ जाता है। तो 30 साल में करीब 1 करोड़ रुपये खर्च हो जाते हैं। इस तरह से सभी चीज को जोड़कर देखा जाए।