सुशांत सुसाइड केस को लेकर सीबीआई रिया चक्रवर्ती से 10 सवाल पूछ सकती है जाने कौन से सवाल है

आपको बता दें कि आज सुशांत मामले में पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती (Rhea chakraborty) और उनके पिता को समन भेजा गया है।

सीबीआई रिया से ये 10 सवाल पूछ सकती है...-सुशांत और आपके बीच ऐसा क्‍या हुआ कि 8 जून को आप उनके घर से चली गईं?-क्‍या सुशांत किसी बात को लेकर परेशान थे, यदि हां तो वो कौन सी बात थी?-सुशांत की मौत यानी 14 जून के दिन रिया कहां थीं और क्‍या कर रही थीं?-सुशांत किस तरह की दवाइयां ले रही थीं, क्‍या उन्‍होंने सुशांत को कोई दवा सुझाई थी?-क्‍या आपने सुशांत की किसी डॉक्‍टर से मुलाकात करवाई थी?-क्‍या आपके पिता ने सुशांत को कोई दवा लेने के लिए कहा था? -क्‍या सुशांत के पैसों से जुड़े सारे निर्णय आप ले रही थीं?-सुशांत के साथ आपका रिश्‍ता कैसा था?

अन्य समाचार