महिलाओं के लिए ब्रैस्ट कैंसर बहुत ही खतरनाक है। महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर का खतरा दिनों पर दिन बढ़ता जा रहा है लेकिन इसके अलावा आपको ये जानकार हैरानी होगी कि ये बीमारी अब केवल महिलाओं तक ही सीमित नहीं रही बल्कि पुरुष भी इसका शिकार हो रहे हैं। इसीलिए अब इस बीमारी को लेकर सजग होने की अधिक आवश्यकता है।
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की संभावनाएं:
कई महिलायें ऐसी भी है जो अपने ब्रेस्ट की सही ढंग से साफ सफाई नही करती है और साफ सफाई ना रखने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है जो की आगे चलके ब्रेस्ट कैंसर का रूप धारण कर लेता है।
जो महिलाएं रोजाना या लंबे समय तक किसी दवाई का सेवन करती है जैसे आई-पिल या दर्द निवारक आदि उन महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना बेहद बढ़ जाती है।
यदि किसी युवती की शादी 30 साल की उम्र के बाद होती है तो उनमें स्तन कैंसर की संभावना अधिक बढ़ जाती है क्योंकि किसी भी युवती की पहली संतान भी 30 साल की उम्र से पहले हो जानी चाहिए।
शादी व बच्चे देरी से होना, बच्चे नहीं होना स्तन कैंसर की प्रमुख वजह है। मोटापा बढऩा, शराब का सेवन, गर्भनिरोधक गोलियों का अधिक उपयोग करना, माहवारी रोकने की दवाएं लेना भी कैंसर का कारण बऩ रहा है।