Coronavirus Live: मध्य प्रदेश में मिले 1263 नए संक्रमित, पीड़ितों की संख्या 53 हजार के पार

कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 69,239 नए पॉजिटिव केस मिले हैं और 912 मौतें हुई हैं.

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 30,44,941 हो गई है और अबतक 56,706 मौतें हुई हैं. फिलहाल 7,07,668 एक्टिव केस हैं और 22,80,567 लोग रिकवर हो चुके हैं.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 33 लाख 42 हजार 798 पर पहुंच गया है. वहीं मौतों की संख्या 8 लाख 07 हजार 134 पर पहुंच गई है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:

अन्य समाचार